चंदौली में जमीन विवाद को लेकर युवक पर दबंगों का हमला, जान बचाकर भागा पीड़ित
प्रिंस यादव का आरोप है कि दबंगों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि जमीन पर जबरन कब्जा करने का भी प्रयास किया।
चंदौली/जनमत न्यूज। सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की। आरोप है कि चार–पांच की संख्या में पहुंचे दबंगों ने युवक प्रिंस यादव को लाठी-डंडों से पीटा। किसी तरह प्रिंस वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
पीड़ित युवक ने सदर थाना चंदौली पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। प्रिंस यादव का आरोप है कि दबंगों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि जमीन पर जबरन कब्जा करने का भी प्रयास किया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Janmat News 
