शौच के लिए गई 18 वर्षीय बालिका को उठा ले गया बाघ !
कामिनी जिसकी उम्र 18 वर्षीय बताई जा रही है है की कामिनी शौच के लिए गई थी वही गन्ने के खेतों में ........
खबर यूपी के जनपद सीतापुर से है जहा बाघ का आतंक लगातार जारी है आपको बता दे थाना मछरेहटा के राठौरपुर में सुबह लगभग 6 बजे प्रेमा अपनी दोनों बेटियों दामिनी और कामिनी जिसकी उम्र 18 वर्षीय बताई जा रही है है की कामिनी शौच के लिए गई थी
वही गन्ने के खेतों में कामिनी ने बाघ को देखा और चिल्लाई तब तक बाघ ने हमला कर उसे दबोच कर अपने साथ उठा ले गया गांव वाले चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना पाकर वन विभाग की टीम व पुलिस टीम हर पहलुओं की जांच और छानबीन कर रही मगर अभी लड़की का कोई भी पता नहीं चला है घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है वही मां का रो रो कर बुरा हाल है ।

Janmat News 
