18 महीने में 18 चिट्ठियां लिखीं, EC मौन; वोट चोरी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। दावा किया कि 18 महीने में 18 चिट्ठियां लिखी गईं, लेकिन EC ने कोई जवाब नहीं दिया। राहुल बोले – दलित और ओबीसी वोटर्स को टारगेट किया जा रहा है।

18 महीने में 18 चिट्ठियां लिखीं, EC मौन; वोट चोरी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला
Published By- A.K. Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़:- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग (EC) पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों के वोटरों के नाम सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। राहुल ने दावा किया कि पिछले 18 महीनों में कर्नाटक सीआईडी ने चुनाव आयोग को 18 चिट्ठियां लिखीं, लेकिन आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

आपको बतादें कि राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि CEC वोट चोरों को संरक्षण दे रहे हैं और लोकतंत्र को कमजोर करने वालों का बचाव कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती, जिससे साफ है कि चुनाव आयोग आरोपियों को बचा रहा है।

राहुल ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश हुई थी। ये मामला तब सामने आया जब एक बूथ लेवल ऑफिसर ने पाया कि उसके चाचा का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। जांच में पता चला कि वोट न तो डिलीट करने वाले को इसकी जानकारी थी और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ, उसे इसका अंदेशा था। राहुल ने कहा कि यह सिस्टम हाईजैक कर किया गया काम है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कुछ प्रभावित मतदाताओं को भी पेश किया। इनमें से एक, सूर्यकांत, ने बताया कि उनके नाम से सिर्फ 14 सेकंड में 12 वोट डिलीट कर दिए गए। उन्होंने खुद कभी वोट डिलीट करने का प्रयास ही नहीं किया।

राहुल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थक दलित और ओबीसी मतदाताओं को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। जिन मतदाताओं के वोट डिलीट हुए हैं, वे सभी कर्नाटक के बाहर के मोबाइल नंबर से हटाए गए। राहुल ने सवाल उठाया कि – “किसने और कहां से OTP जनरेट कर इन वोटों को डिलीट किया?”

कांग्रेस नेता ने कहा कि वोट चोरी का यह खेल सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी हुआ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के राजुरा क्षेत्र में 6,850 नए वोट जोड़े गए थे, जिनमें कई फर्जी नाम पाए गए।

राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि एक हफ्ते के भीतर मतदाताओं के नाम हटाने की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए। उन्होंने कहा – “यह असली H-बम नहीं है, असली H-बम अभी आने वाला है।” यानी राहुल आने वाले दिनों में और खुलासे करने का संकेत दे चुके हैं।