सड़क हादसे में स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर की हुई मौत

प्रतापगढ़ में स्कूली बस और ट्रेलर में आमने सामने भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में स्कूली बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई।

प्रतापगढ़/जनमत। प्रतापगढ़ में स्कूली बस और ट्रेलर में आमने सामने भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में स्कूली बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। कोहड़ौर थाना इलाके के अमेठी जिले के बॉर्डर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास ये घटना हुई। ड्राइवर मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कंडक्टर की मेडिकल कालेज में मौत हो गई। 
बतादें कि प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर आज सुबह यह टक्कर उस वक्त हुई जब सुल्तानपुर जिले की स्कूली बस बच्चों को लाने जा रही थी। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से ट्रेलर और बस को अपने कब्जे में ले लिया। पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर स्थित जयपुरिया स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए प्रतापगढ़ की तरफ कोहड़ौर आ रही थी। स्कूल बस जैसे ही कोहड़ौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरौली मधुपुर टोल प्लाजा के समीप पहुंची ही थी कि प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल स्कूल बस चालक और कंडक्टर को सीएचसी कोहड़ौर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने ड्राइवर राजितराम यादव निवासी सुल्तानपुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बस के कंडक्टर सुल्तानपुर के कैभा गांव निवासी शिवमूरत तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ तहरीर दी है।