एम आई कंपनी में मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने एक करोड़ रुपये मुआवजे की रखी मांग
परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के दोनों बच्चों के नाम एक करोड़ रुपये की एफडी कराने की मांग की।
अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव धर्मपुर स्थित एम आई इंडस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में देर रात काम कर रहे 28 वर्षीय मजदूर सचिन की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग फैक्ट्री पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के दोनों बच्चों के नाम एक करोड़ रुपये की एफडी कराने की मांग की। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर जाम लगाया और न्याय की मांग पर अड़े रहे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक के भाई गोलू ने आरोप लगाया कि उसका भाई सचिन, जो इलेक्ट्रीशियन था, बुधवार देर रात करीब 2 बजे मशीन पर काम कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। गोलू ने कहा कि फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया और मौत की सूचना देने में भी लापरवाही की गई। परिजनों को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह 6 बजे अन्य मजदूरों ने दी।
वहीं, फैक्ट्री कर्मचारी एवं प्लांट एडमिन गौरव यादव ने बताया कि करंट लगने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और सीपीआर देने के बाद सचिन को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी है और फरार फैक्ट्री मालिक की तलाश कर रही है।

Janmat News 
