प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की है।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले की पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चलाई गई इस कार्रवाई में सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी और आसपुर देवसरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह की टीम ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से आधा किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है।
पकड़े गए तस्करों की पहचान आशीष और शिवम के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी न सिर्फ जिले में बल्कि बाहरी जिलों में भी एमडी ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि यह प्रदेश में अब तक पकड़ी गई एमडी ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप है। इस कार्रवाई से पुलिस को नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी सफलता मिली है।