अयोध्या के पूरा कलंदर में भीषण विस्फोट, पांच की मौत, कई घायल; जांच में जुटी पुलिस

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई मकानों की दीवारें हिल गईं और छतों में दरारें आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी और फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुँच गईं।

अयोध्या के पूरा कलंदर में भीषण विस्फोट, पांच की मौत, कई घायल; जांच में जुटी पुलिस
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए भीषण विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। पगला भारी गांव में रहने वाले राम कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू के घर हुए इस धमाके में अब तक पाँच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई मकानों की दीवारें हिल गईं और छतों में दरारें आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी और फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुँच गईं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। मौके पर पहुंचे अयोध्या सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। सीएमएस डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में घटना स्थल से एक प्रेशर कुकर और गैस सिलेंडर के टुकड़े बरामद हुए हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट का कारण क्या था। जांच टीमें विभिन्न कोणों से मामले की पड़ताल कर रही हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, राम कुमार गुप्ता के घर में पहले भी दो बार धमाके जैसी घटनाएँ हो चुकी हैं। प्रशासन इन सभी पहलुओं की जांच कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम नमूने इकट्ठा कर रही है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।