बलरामपुर में ABVP का आक्रोश, मशाल यात्रा निकालकर रामस्वरूप विश्वविद्यालय बंद करने की मांग

रामस्वरूप विश्वविद्यालय के विरोध में शुक्रवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने छह किलोमीटर लंबी मशाल यात्रा निकालकर प्रशासन और शासन को चेतावनी दी।

बलरामपुर में ABVP का आक्रोश, मशाल यात्रा निकालकर रामस्वरूप विश्वविद्यालय बंद करने की मांग
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। रामस्वरूप विश्वविद्यालय के विरोध में शुक्रवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने छह किलोमीटर लंबी मशाल यात्रा निकालकर प्रशासन और शासन को चेतावनी दी। हरिहरगंज से शुरू होकर वीर विनय चौक तक पहुंचे इस जुलूस में हाथों में मशाल लिए सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते नजर आए। “रामस्वरूप विश्वविद्यालय बंद करो” और “विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ” जैसे नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा।

ABVP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और विश्वविद्यालय को तत्काल बंद करने की मांग की। प्रांत सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्र ने कहा, “छात्र अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उन पर बल प्रयोग करना निंदनीय है। जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।”

मशाल यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। यात्रा में जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, जिला संयोजक अनुराग त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, रोमी मिश्रा, सूरज, प्रताप और धर्मेंद्र यादव बाबू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और भारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, मशाल यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परिषद ने यह भी साफ किया कि मांगें पूरी न होने तक विरोध जारी रहेगा।