अवैध कब्जाधारी व धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा का अड्डे पर चला बुलडोजर

जिले के उतरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत मधपुर चांद औलिया में अवैध कब्जे और धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के अड्डे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की।

अवैध कब्जाधारी व धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा का अड्डे पर चला बुलडोजर
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिले के उतरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत मधपुर चांद औलिया में अवैध कब्जे और धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के अड्डे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मंगलवार को मौके पर भारी सुरक्षा बल के साथ पहुंची और अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन पर बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

बताया जा रहा है कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह लंबे समय से सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहा था और साथ ही धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मामलों में भी संलिप्त था। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई, लेकिन पुलिस ने पूरी कार्रवाई शांति पूर्वक संपन्न कराई।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा आगे भी ऐसे अतिक्रमणकारियों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए गए हैं।