औरैया में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
युवक देवेंद्र उर्फ नगीना खेतों में पानी लगाने गया था। समर का स्टार्टर बंद करने के दौरान अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

औरैया/जनमत न्यूज। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम असेनी में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक देवेंद्र उर्फ नगीना खेतों में पानी लगाने गया था। समर का स्टार्टर बंद करने के दौरान अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक ही अपने घर का अकेला सहारा था और परिवार का पालन-पोषण करता था। देवेंद्र मोटरसाइकिल ठिलिया से सामान ढोने का काम करता था और किसी तरह अपने परिवार का गुजारा कर रहा था।
देवेंद्र की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।