RJD की हार के बाद लालू परिवार में फूट, रोहिणी आचार्य ने कहा- 'परिवार से नाता तोड़ रही हूं...';

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की बंपर जीत के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज होने के साथ-साथ परिवार में भी फूट पड़ने लगी है।

RJD की हार के बाद लालू परिवार में फूट, रोहिणी आचार्य ने कहा- 'परिवार से नाता तोड़ रही हूं...';
Published By- Diwaker Mishra

पटना/जनमत न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की बंपर जीत के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज होने के साथ-साथ परिवार में भी फूट पड़ने लगी है। एक तरफ महागबंधन से जुड़े सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे नेता हार का ठीकरा EVM और SIR पर फोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य परिवार से नाता तोड़ रही हैं।

दरअसल, बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को करारी हार मिली। राजद सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। चुनाव के नतीजे आने के बाद अब लालू परिवार में खटपट शुरू हो गई है। लालू की छोटी बेटी व तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल पैदा कर दी है। रोहिणी ने अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात कह दी है।

रोहिणी ने एक्स पर पर लिखा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।