बहराइच में तेंदुए का आतंक, घर के आंगन में खेल रही 6 वर्षीय मासूम पर हमला, मौके पर मौत

हमले में गंभीर रूप से घायल अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।

बहराइच में तेंदुए का आतंक, घर के आंगन में खेल रही 6 वर्षीय मासूम पर हमला, मौके पर मौत
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट —

बहराइच/जनमत न्यूज। बहराइच जिले में एक बार फिर जंगली जानवरों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। सुजौली थाना क्षेत्र के रामपुरवा मुखिया फार्म में रविवार को तेंदुए के हमले में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरवा मुखिया फार्म निवासी अनुष्का घर के आंगन में खड़ी थी, तभी दबे पांव जंगल से निकला तेंदुआ अचानक घर में घुस आया और मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तेंदुआ उसे बुरी तरह घायल कर चुका था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला।

हमले में गंभीर रूप से घायल अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद से ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने, पिंजरा लगाने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और उसे पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।