फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —
फतेहपुर/जनमत न्यूज। फतेहपुर जिले में पुलिस और शातिर पशु चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि छह अन्य आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
घटना खखरेरू थाना क्षेत्र के आलमपुर गेरिया मार्ग की है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि हाल ही में भेड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मौजूद हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू की तो खुद को घिरता देख अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में शोएब कुरैशी नामक अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने छह अन्य अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 60 भेड़ और 7 बकरियां बरामद की हैं। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, कारतूस, एक पिकअप वाहन, एक स्विफ्ट डिजायर कार, तीन मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने बीते दिनों भेड़ चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।