बिहार: रुझानों में NDA को भारी बहुमत, बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी; महागठबंधन 51 सीट पर सिमटा
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार NDA सरकार की वापसी होती दिख रही है।
पटना/जनमत न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार की वापसी होती दिख रही है।
चुनाव नतीजों की शुरुआती बढ़त से लग रहा है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने जा रहे हैं। एनडीए को 191 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है। खास बात यह है कि बीजेपी 82 सीटों पर, जबकि जदयू 75 सीटों पर आगे है। इस तरह बीजेपी बिहार में सबसे बड़े दल के रूप में उभर रहा है।
बिहार चुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से जनता दल-यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच था। इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को भी बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
मतों की गिनती के साथ ही लोगों की नजर राघोपुर, महुआ, तारापुर, मोकामा, अलीनगर, सीवान से लेकर छपरा विधानसभा सीटों के परिणामों पर बनी हुई है। राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं। अलीनगर से लोकगायिका व बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर आगे चल रहीं हैं।
वहीं, छपरा सीट से राजद के खेसारी लाल यादव भी पीछे चल रहे हैं। महुआ से तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर हैं जबकि मोकामा से जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह भारी बढ़त बनाए हुए हैं। तारापुर से बीजेपी नेता व उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी काफी आगे चल रहे हैं।

Janmat News 
