संडीला बस स्टैंड चौराहे पर जेबकटी की सनसनीखेज वारदात, 35 हजार रुपये लेकर शातिर फरार, सीसीटीवी में कैद

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। फुटेज में आरोपी की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं।

संडीला बस स्टैंड चौराहे पर जेबकटी की सनसनीखेज वारदात, 35 हजार रुपये लेकर शातिर फरार, सीसीटीवी में कैद
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट —

हरदोई/जनमत न्यूज। हरदोई जनपद के संडीला बस स्टैंड चौराहे क्षेत्र में जेबकटी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में कार से उतरकर लिफ्ट मांगने के बहाने एक अज्ञात युवक ने बाइक सवार की जेब से 35 हजार रुपये की नकदी पार कर दी और दूसरी बाइक से मौके से फरार हो गया। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुम्बाबाग निवासी आदर्श मिश्रा अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में दवा लेने के लिए वह संडीला बस स्टैंड चौराहे पर रुके। इसी दौरान एक कार से उतरा युवक उनके पास पहुंचा और कोतवाली तक लिफ्ट मांगने के बहाने जबरन बाइक पर बैठ गया। रास्ते में मौका पाकर शातिर युवक ने आदर्श मिश्रा की जेब काट ली और कुछ दूरी पर उतरकर पहले से खड़ी दूसरी बाइक से फरार हो गया। जब तक पीड़ित को घटना का आभास हुआ, तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। फुटेज में आरोपी की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। पीड़ित का कहना है कि जिस कार से आरोपी उतरा था, उसमें बैठे लोग खाकी वर्दी पहने प्रतीत हो रहे थे, जिससे संदेह और गहरा गया है।

गौरतलब है कि इसी तरह की एक और वारदात करीब 25 दिन पहले इसी इलाके में पड़री प्रधान शिरा हुसैन उर्फ शुभम के साथ भी हो चुकी है। तहसील जाते समय उस दौरान भी कार से उतरे युवक ने लिफ्ट मांगकर जेबकटी की और फरार हो गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का आरोप है कि संडीला बस स्टैंड चौराहे पर सक्रिय गिरोह बेहद शातिर तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।