औरैया: महेंद्र बाबा ने लोहे की कीलों पर लेटकर दंडवत करते हुए शुरू की कावड़ यात्रा, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

औरैया जनपद से एक अनोखी कावड़ यात्रा की धार्मिक खबर सामने आ रही है। यहां महेंद्र बाबा ने लोहे की कीलों पर लेटकर दंडवत करते हुए कावड़ यात्रा शुरू की।

औरैया: महेंद्र बाबा ने लोहे की कीलों पर लेटकर दंडवत करते हुए शुरू की कावड़ यात्रा, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट

औरैया/ जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद से एक अनोखी कावड़ यात्रा की धार्मिक खबर सामने आ रही है। यहां महेंद्र बाबा ने लोहे की कीलों पर लेटकर दंडवत करते हुए कावड़ यात्रा शुरू की। बाबा की कठिन तपस्या को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।

महेंद्र बाबा की इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत देवकली मंदिर से की गई। यह कावड़ यात्रा रसूलाबाद धर्मगढ़ बाबा नगरी तक जाएगी। शिवरात्रि तक चलने वाली यह उनकी तीसरी विशेष कावड़ यात्रा है।

बाबा ने यात्रा को सीमाओं पर शहीद सैनिकों के सम्मान समर्पित किया। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से भारतीय सैनिकों पर विशेष कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की।