अलीगढ़ पुलिस का ऑपरेशन "लंगड़ा" सफल, मुठभेड़ में दो पशु चोर के पैर में लगी गोली

अलीगढ़ जिले की थाना इगलास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्र में लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिली,

अलीगढ़ पुलिस का ऑपरेशन "लंगड़ा" सफल, मुठभेड़ में दो पशु चोर के पैर में लगी गोली
REPORTED BY -AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। अलीगढ़ जिले की थाना इगलास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्र में लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिली, जब पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध चोर चोरी की योजना बनाकर किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना मिलते ही थाना इगलास पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों चोरों के पैरों में लगी, जिससे वे घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए।

पकड़े गए चोरों की पहचान थाना क्षेत्र के ही दो शातिर बदमाशों के रूप में हुई है, जिन पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक बाइक, हथियार और पशु चोरी में प्रयुक्त रस्सी आदि बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि ऑपरेशन "लंगड़ा" के तहत चलाए जा रहे अभियान का यह एक बड़ा परिणाम है। पशु चोरी की घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल घायल चोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत की भावना है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।