कचनरवा की जर्जर सड़कें बनीं हादसों का कारण, नेता और प्रशासन मूकदर्शक
सोनभद्र जिले के कोन ब्लॉक अंतर्गत कचनरवा बाजार की सड़कें वर्षों से बदहाल हालत में पड़ी हैं, लेकिन अब इनकी स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। गड्ढों से भरी सड़कें बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती हैं और यह जानलेवा साबित हो रही हैं।

कोन/सोनभद्र/जनमत न्यूज। सोनभद्र जिले के कोन ब्लॉक अंतर्गत कचनरवा बाजार की सड़कें वर्षों से बदहाल हालत में पड़ी हैं, लेकिन अब इनकी स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। गड्ढों से भरी सड़कें बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती हैं और यह जानलेवा साबित हो रही हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, बीमार व गर्भवती महिलाएं रोजाना जोखिम उठाकर सफर करने को मजबूर हैं।
हर बार चुनाव में वादे, पर काम शून्य
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय नेता पक्की सड़क और विकास के वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद सब वादे भुला दिए जाते हैं। आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि या विभाग ने स्थायी समाधान की पहल नहीं की।
गड्ढों से भरे रास्ते बने जानलेवा
बरसात में सड़कें कीचड़ और दलदल में बदल जाती हैं। गहरे गड्ढों में फिसलकर दोपहिया वाहन सवार घायल हो रहे हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। एम्बुलेंस, स्कूल वाहन और जरूरी सामान की सप्लाई तक रुक जाती है।
प्रशासन बना मूकदर्शक
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार पीडब्ल्यूडी, ब्लॉक कार्यालय और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। विभागीय लापरवाही से नाराज लोग अब सड़क पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
ग्रामवासियों ने कहा कि अगर जल्द ही सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे। अब वे केवल आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहते हैं।