सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चों को तमंचे के बल पर बनाया बंधक !
सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चों को तमंचे के बल पर किया बंधक,4 माह पहले युवक ने 3 बच्चों की मां से की थी कोर्ट मैरिज.....

कन्नौज से प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने जहा एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चों को तमंचे के बल पर किया बंधक,4 माह पहले युवक ने 3 बच्चों की मां से की थी कोर्ट मैरिज। कुछ दिन पहले किसी बात से नाराज होकर प्रेमी को छोड़ क्र चली गई थी आपको बता दे कि महिला के भाग जाने से आक्रोषित युवक ने उसके दो बच्चों को तमंचे की नोक पर बनाया बंधक और अड़ गया प्रेमिका को बुलाने की जिद पर प्रेमी दीपू न आने पर बच्चों को मारने की दे रहा धमकी सूचना पर सीओ, कोतवाल सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा सिरफिरे आशिक को समझा बच्चों को छुड़ाने के कोशिश में जुटे अफसर छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी का मामला।