चंदौली में नकली चांदी के सिक्कों से दो लाख की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार, तीन शातिर दबोचे गए
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ठगी की रकम ₹1.50 लाख नकद, पांच नकली चांदी के सिक्के और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट —
चंदौली/जनमत न्यूज। जिले में नकली चांदी के सिक्कों के जरिए ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ठगी की रकम ₹1.50 लाख नकद, पांच नकली चांदी के सिक्के और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह नकली चांदी के सिक्कों को असली बताकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेता था और मोटी रकम ठग लेता था। हाल ही में गिरोह द्वारा ₹2 लाख की ठगी की गई थी। इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मंगरौर पुल के पास ठगी की रकम आपस में बांटने वाले हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान दो अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से बरामद नकदी, नकली चांदी के सिक्के और मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व चकिया थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने किया। उनकी अगुवाई में पुलिस टीम की इस सफलता से क्षेत्र में सक्रिय ठग गिरोहों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Janmat News 
