दुकान पर बहस होने के बाद आरोपी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई को मारी गोली
जिले के सहदुल्लापुर बाजार, चकिया कोतवाली क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई संतोष मौर्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

चंदौली/जनमत न्यूज। जिले के सहदुल्लापुर बाजार, चकिया कोतवाली क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई संतोष मौर्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संतोष मौर्य आजीविका के लिए किराने की दुकान चलाते थे। सुबह उनकी दुकान पर किसी बात को लेकर जयप्रकाश नामक व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी। कुछ देर बाद आरोपी ने दुकान पर पहुंचकर संतोष पर सीधा फायर कर दिया। गोली लगते ही संतोष मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे पुराने विवाद की आशंका जताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है।