महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर भदोही में की गई व्यवस्थाएं हुई कारगर साबित
प्रयागराज में हुई दुर्घटना को लेकर भदोही में की गई व्यवस्थाएं कारगर साबित हुई। कुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर भदोही प्रशासन की तरफ से जो पांच होल्डिंग एरिया बनाए गए थे वहां लोगों के टिकने की बाकायदा व्यवस्था भी की गई है।

भदोही/जनमत। प्रयागराज में हुई दुर्घटना को लेकर भदोही में की गई व्यवस्थाएं कारगर साबित हुई। कुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर भदोही प्रशासन की तरफ से जो पांच होल्डिंग एरिया बनाए गए थे वहां लोगों के टिकने की बाकायदा व्यवस्था भी की गई है। और वहीं लोगों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को दक्षिणी लेन को बंद कर दिया गया है। जिससे प्रयागराज को वाहनों का गमन हो सके। उत्तरी लेन को चालू किया गया है जिससे प्रयागराज में जो तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं उन्हें सकुशल अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके। जिसके लिए शासन के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।
सरकारी बसों का संचालन भी किया जा रहा है क्योंकि वह बेस प्रयागराज से यात्रियों को लेकर के वाराणसी, भदोही के आस पास के जिलों तक सकुशल पहुंचाया जा सके। दूर-दूर से आए हुए तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो जिसको लेकर भदोही प्रशासन व सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद है।
REPORETED BY - ANAND TIWARI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR