बुजुर्ग दुकानदार को उधार के 250 रुपये मांगना पड़ा महंगा
उधार के मात्र 250 रुपये मांगने पर दबंगों द्वारा एक बुजुर्ग दुकानदार और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद के कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव करथला में रविवार को उधार के मात्र 250 रुपये मांगने पर दबंगों द्वारा एक बुजुर्ग दुकानदार और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस वारदात में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव करथला निवासी 56 वर्षीय जगत सिंह गांव में किराना की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। कुछ समय पहले गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने उनकी दुकान से 250 रुपये का सामान उधार लिया था। जब जगत सिंह ने उधार की राशि लौटाने की बात कही तो आरोपी टालमटोल करने लगा। करीब डेढ़ महीने बाद जब वह गांव लौटा, तो जगत सिंह ने उसके घर जाकर पैसे मांगे। इस पर दबंग ने रुपये देने से साफ इनकार करते हुए गाली-गलौज कर दी।
गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंग व्यक्ति ने जगत सिंह से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पीड़ित का परिवार बचाने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन दबंग परिवार के करीब एक दर्जन लोगों ने एक राय होकर लाठी-डंडे, धारदार फरसे और हॉकी से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने गांव के रास्ते में दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए पीड़ित परिवार पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे पूरा माहौल दहशत में बदल गया।
हमले में जगत सिंह, उनके रिश्तेदार बृजलाल और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बृजलाल का सिर धारदार गड़से से फोड़ने के साथ ही हॉकी मारकर पैर तोड़ दिया गया। घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बृजलाल को हालत गंभीर होने पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।