अराजक तत्वों ने मंदिर का चबूतरा क्षतिग्रस्त और नीम के पेड़ काटे, गांव में भारी आक्रोश
जनपद के रामगांव थाना क्षेत्र के पड़ोहीया गांव में देर रात अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। गांव के बीच स्थित प्राचीन गांवट माता स्थान पर बने मंदिर के चबूतरे को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के रामगांव थाना क्षेत्र के पड़ोहीया गांव में देर रात अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। गांव के बीच स्थित प्राचीन गांवट माता स्थान पर बने मंदिर के चबूतरे को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, मंदिर परिसर और उसके आसपास लगे नीम के पेड़ों को भी काट डाला। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
गांवट माता स्थान पर रोजाना आसपास के लोग पूजा-अर्चना करने आते थे, लेकिन देर रात हुए इस तोड़फोड़ और पेड़ काटने की घटना ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त चबूतरा और कटे हुए पेड़ देखे तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
ग्रामीणों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। वहीं, स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मौके पर ही धरने पर बैठ गए।
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा। इस बीच, गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग न्याय की मांग पर अड़े हैं।