एबीके बॉयज स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या
रात करीब 8:45 बजे स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने पीछे से कनपटी पर पिस्टल तानकर लगातार गोली चलाई। तीन राउंड फायरिंग की आवाज से परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —
अलीगढ़/जनमत न्यूज। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) परिसर में बुधवार की देर शाम हुए गोलीकांड ने विश्वविद्यालय और शहर में सनसनी फैला दी। एएमयू के एबीके बॉयज स्कूल में कार्यरत 45 वर्षीय कंप्यूटर शिक्षक रॉव दानिश अली की स्कूटी सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात एएमयू की लाइब्रेरी कैंटीन के पास उस समय हुई, जब शिक्षक दानिश अपने दो साथियों संग टहल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 8:45 बजे स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने पीछे से कनपटी पर पिस्टल तानकर लगातार गोली चलाई। तीन राउंड फायरिंग की आवाज से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी और उनके साथी तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक शिक्षक का परिचय और पृष्ठभूमि
– मूल निवासी: डिबाई, बुलंदशहर
– परिवार पीढ़ियों से एएमयू से जुड़ा
– पिता एएमयू कर्मचारी रहे, मां शिक्षिका
– खुद एएमयू से ही पढ़ाई के बाद एबीके बॉयज स्कूल में नियुक्त
– ससुर फिजा उल्लाह चौधरी, पूर्व विधायक (कांठ विधानसभा, मुरादाबाद)
– भाई भी एएमयू इंजीनियरिंग विभाग में शिक्षक
जांच और पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना पर एसएसपी नीरज यादव, पुलिस फोर्स और एएमयू प्रशासन मेडिकल कॉलेज व घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। देर रात तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था, हालांकि विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है।
एसएसपी ने कहा कि “सीसीटीवी के आधार पर सुराग मिल रहे हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।”
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
माहौल में दहशत, छात्रों और स्टाफ में आक्रोश
विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय निवासियों में दहशत है। एएमयू इंतजामिया ने घटना की कड़ी निंदा की है और सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है।
फिलहाल जांच के मुख्य बिंदु
व्यक्तिगत रंजिश अथवा पेशागत विवाद?
स्थानीय आपराधिक गिरोह की भूमिका?
पूर्व धमकी या टारगेटेड मर्डर?
पुलिस टीम हर पहलू पर जांच कर रही है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Janmat News 
