संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव
एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा देख हड़कंप मच गया।

औरैया/जनमत। जनपद औरैया के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम समायन नगरिया क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
मृतक युवक की पहचान समायन निवासी अनिल दोहरे उर्फ बबलू के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम आवश्यक साक्ष्य संकलन के साथ ही जांच पड़ताल में जुटी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित है।