पंचायत के लिए आए बुजुर्ग पर दामाद के भाइयों का हमला, वीडियो वायरल
पीड़ित महिला ने अपने देवरों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने पिता को ससुराल बुलाया था, ताकि पंचायत कर मामले को सुलझाया जा सके। लेकिन, पंचायत के लिए आए बुजुर्ग पर आरोपियों ने हमला बोल दिया।

कन्नौज/जनमत न्यूज। जनपद के सकरावा थाना क्षेत्र के किला मोहल्ले में रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद के समाधान के लिए आए एक बुजुर्ग और उनके साथी पर दामाद के भाइयों ने हमला कर दिया। यह घटना न केवल मोहल्ले में बल्कि भरे बाजार में भी जारी रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने अपने देवरों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने पिता को ससुराल बुलाया था, ताकि पंचायत कर मामले को सुलझाया जा सके। लेकिन, पंचायत के लिए आए बुजुर्ग पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। महिला के सामने ही देवर अपने पिता और उनके एक साथी को बेरहमी से पीटते रहे।
पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे, लेकिन आरोपियों ने उनका पीछा करते हुए बाजार में भी दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान लोग दहशत में आ गए और कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया।
महिला ने इस पूरे मामले की तहरीर पुलिस को दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।