रायबरेली में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

थाना प्रभारी ने बताया कि नाहर उर्फ राहुल लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं। उसके खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

रायबरेली में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा खुलासा हुआ। जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी नाहर उर्फ राहुल के पैर में गोली लगी और पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि नाहर उर्फ राहुल लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं। उसके खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है, जिसकी वजह से पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण कोई जवान घायल नहीं हुआ। गुरुबख्शगंज पुलिस टीम ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता करार दिया है। अधिकारियों ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।