सीएम योगी के जन्मदिन पर राजकीय इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अयोध्या के फतेहगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अयोध्या/जनमत न्यूज। विश्व पर्यावरण दिवस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अयोध्या के फतेहगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री ओंकार नाथ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा, "आज हम सब पर्यावरण संरक्षण के इस पावन कार्य में भाग ले रहे हैं। लगभग 150 वृक्ष लगाए जा रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उपहार साबित होंगे।"
उन्होंने अपील की कि सभी लोग मिलकर विद्यालय परिसर को ग्रीन ज़ोन बनाने में सहयोग करें। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण की सुरक्षा करता है, बल्कि यह मानव जीवन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। वहीं, वन विभाग के रेंजर ने बताया कि "आज के इस विशेष दिन पर हम लगभग 150 वृक्ष लगा रहे हैं। हम भविष्य में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहेंगे। पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।" कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र, स्थानीय नागरिक और वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Janmat News 
