संभल: 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर लटकी विभागीय कार्यवाही की तलवार, DPO ने जारी किया नोटिस

उप्र के संभल जनपद में लगातार आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) ने जांच टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,जांच के दौरान 38 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए हैं।

संभल: 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर लटकी विभागीय कार्यवाही की तलवार, DPO ने जारी किया नोटिस
Published By- Diwaker Mishra

संभल से रामविरेश यादव की रिपोर्ट

संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल जनपद में लगातार आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) ने जांच टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,जांच के दौरान 38 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए हैं। इनको नोटिस जारी किया गया है। सुधार न करने पर सेवाएं समाप्त करने की चेतावनी दी है।

विभागीय कार्यवाही के बाद कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने DPO पर गंभीर आरोप लगाए हैं,जबकि कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने DPO के एक्शन को सही बताया है।

पूरा मामला संभल जनपद के पवांशा ब्लॉक का है,जहां लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पोषाहार वितरण को लेकर शिकायतें मिल रही थी। शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने जांच टीम गठित की जिसमें 63 सैंटरो की जांच कराई गई। जांच के दौरान 38 सेंटर लापरवाह व बंद पाए गए, लापरवाही को देखते हुए DPO ने सेवा समाप्त करने की चेतावनी दी है।

DPO की कार्रवाई से नाराज होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीपीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीपीओ की कार्रवाई का समर्थन किया है।उन्होंने कहा की विभागीय कार्रवाई बिल्कुल सही की जा रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने बताया की कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी पंचायत से बाहर रह रही हैं और अपने केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित नहीं कर रही हैं। इसकी शिकायत लगातार मिलने पर जांच टीम गठित की गई है यदि सुधार नहीं हुआ तो सेवाएं समाप्त की जाएंगी।