संभल में जनमत न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार; पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उप्र के संभल में डिप्टी कलेक्टर के सामने हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।

संभल में जनमत न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार; पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Published By- Diwaker Mishra

संभल से रामविरेश यादव की रिपोर्ट

संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल में डिप्टी कलेक्टर के सामने हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। मामला असमोली कोतवाली क्षेत्र का था।

बता दें कि मतदाता सूची की जांच के दौरान डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में प्रधान पति और प्रधान प्रत्याशी के बीच मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां और पत्थर चले थे। इसके अलावा फर्जी वोट बढ़ाने वाले लेखपाल का तबादला भी कर दिया गया।

गौरतलब है कि इस घटना को लेकर जनमत न्यूज़ में खबर लगी थी जिसके बाद संभल प्रशासन ने यह कार्यवाही की है।