निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स की बेरहमी से पिटाई, पुलिस कार्यवाई में जुटी

जनपद के एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स की बेरहमी से पिटाई की गई है। श्रद्धा अस्पताल के संचालक रमेश पर पिटाई का आरोप लगा है।

निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स की बेरहमी से पिटाई, पुलिस कार्यवाई में जुटी
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशांबी/जनमत न्यूज। जनपद के एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स की बेरहमी से पिटाई की गई है। अस्पताल के संचालक रमेश पर पिटाई का आरोप लगा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बतादें कि मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जनसेवा अस्पताल का है। पीड़ित स्टाफ नर्स सोनम ने बताया कि वह जनसेवा अस्पताल में स्टाफ नर्स है। गुरुवार की रात भर नाइट ड्यूटी पर थी। तभी श्रद्धा अस्पताल का संचालक रमेश उसके पास पहुंचा और गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपी ने पीड़ित स्टाफ नर्स के कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित स्टाफ नर्स ने मामले में मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सीओ अभिषेक सिंह ने बताया की स्टाफ नर्स से मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मामले में पीड़ित स्टाफ नर्स ने मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।