हरदोई: जेल में बन्द शातिर अपराधियों की जमानत कराने वाले 6 पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार
जनपद हरदोई में शहर कोतवाली पुलिस ने स्वाट सर्विलांस व एसओजी टीम की मदद से ऐसे छह लोगों को गिरफ्तार किया है जो पेशेवर जमानतदार हैं.
हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट
हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद हरदोई में शहर कोतवाली पुलिस ने स्वाट सर्विलांस व एसओजी टीम की मदद से ऐसे छह लोगों को गिरफ्तार किया है जो पेशेवर जमानतदार हैं और जेल में बंद गंभीर अपराधों के अभियुक्तों की जमानत लेते थे जिसके बाद गंभीर अपराधों के अपराधी फरार हो जाते थे।इस पूरे मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध कुमार गौतम ने किया है।
गम्भीर धाराओं में निरुद्ध अभियुक्तों की जमानत कराता था यह गैंग
दरअसल, उप निरीक्षक विनोद कुमार गोस्वामी ने शहर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने बताया था की 29 दिसंबर को वह सिपाही योगेश कुमार के साथ पेंडिंग विवेचना व अन्य काम के दौरान भ्रमण में थे,
इसी बीच लोगों से जानकारी मिली विश्वनाथ पांडे समेत प्रवीण दीक्षित, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, अमित कुमार, रामकिशोर और पिंकू उर्फ प्रेम शंकर ऐसे व्यक्ति हैं जो पेशेवर जमानतदार है तथा गंभीर अपराधों में जेल में बंद अभियुक्त की न्यायालय में जमानत लिया करते हैं।
जमानत होने के बाद भाग निकलते थे शातिर अपराधी
जमानत मिलने के बाद यह अभियुक्त फरार हो जाते हैं और जमानतदारों को उनके संबंध में कोई जानकारी ही नहीं रहती है। पुलिस ने इस पूरे मामले के ख़ुलासे के लिए शहर कोतवाल संजय त्यागी की टीम के साथ ही स्वाट व एसओजी टीम प्रभारी राजेश कुमार के साथ सर्विलांस सेल को भी लगाया हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में प्रवीण दीक्षित निवासी मतैया थाना बेटा गोकुल, धर्मेंद्र निवासी पिपरी पोखरी कोतवाली देहात, अमित निवासी सैया पुरवा कोतवाली शहर, रामकिशोर निवासी आदमपुर थाना सांडी और पिंकू उर्फ प्रेम शंकर निवासी धियर महोलिया कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया है।
कचहरी में प्रार्थना पत्र लिखने वाला युवक करता था मामले में व्यवस्था
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिंकू उर्फ प्रेम शंकर कचहरी में प्रार्थना पत्र लिखने का कार्य करता है जिसके द्वारा पैसे पर अपराधियों की जमानत कराने की व्यवस्था की जाती है। कुछ मामलों में दस्तावेज जैसे फर्जी आधार कार्ड भू राजस्व अभिलेख आदि तैयार कर जमानते कराई जाती है।
एएसपी ने बताया कि अब तक की जानकारी में कई तथ्य प्रकाश में आए हैं अन्य प्रकरण में जानकारी की जा रही है।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी मौजूद थे।

Janmat News 
