हैवान जो रेप के बाद बच्ची की तड़पा-तड़पा कर की हत्या, सभी संदिग्ध की कुंडली खंगाल रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पांच वर्ष की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई....

बस्ती/जनमत :उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पांच वर्ष की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। यह अमानवीय कृत्य इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना चुका है।
घटना के बाद से ही पुलिस ने पांच विशेष टीमों का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए चौतरफा अभियान शुरू कर दिया है। अब तक 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आरोपी तक पहुंचने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।
यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां रविवार दोपहर बच्ची अपनी दादी की तलाश में घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गई। परिवार की सूचना पर पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाया और देर रात करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में उसका शव बरामद हुआ।
प्रारंभिक जांच में मामला रहस्यमय लगा, और अंधविश्वास जैसी बातों से भी जोड़कर देखा जा रहा था। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई सामने ला दी। बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर क्रूरता से उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस की जांच में संदेह की दिशा गांव के ही लोगों की ओर इशारा कर रही है। जिस तरह से बच्ची को दिनदहाड़े अगवा किया गया और रात में शव गांव के पास ही मिला, उससे यह आशंका जताई जा रही है कि दोषी कोई जान-पहचान वाला ही हो सकता है। ग्रामीण भी दबी जुबान में यही बात कह रहे हैं कि बाहरी व्यक्ति इस तरह का अपराध कर शव वहीं छोड़कर नहीं जा सकता।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन स्वयं निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को भी वे कई घंटे गांव में डटे रहे। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों का विश्लेषण कर रही हैं।
पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजन शोक में डूबे हुए हैं। स्थानीय विधायक दूधराम और पूर्व विधायक रवि सोनकर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस घटना से गांव के लोग सदमे में हैं। महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस गांव में लगातार मौजूद है और अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी के लिए दिन-रात प्रयासरत है।