बरेली उपद्रव के मास्टरमाइंड तौकीर रजा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

पिछले एक महीने से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन के अनुसार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) बरेली की अदालत में उनकी अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जाएगी।

बरेली उपद्रव के मास्टरमाइंड तौकीर रजा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। बरेली में हुए उपद्रव के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की पेशी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। बताया गया है कि वह पिछले एक महीने से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन के अनुसार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) बरेली की अदालत में उनकी अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जाएगी।

जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी मौलाना तौकीर रजा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की गई थी।

गौरतलब है कि 26 सितंबर को बरेली में हुए बलवा और उपद्रव के मामले में पुलिस ने तौकीर रजा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही उन्हें फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है।

अधिकारियों के अनुसार, अदालत में अगली पेशी के दौरान भी वीडियो लिंक के जरिए ही सुनवाई की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की सुरक्षा या कानून-व्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो।