बिजली विभाग के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन स्वराज का घेराव, अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप

कासगंज में बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज़ किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं ने सोरों बिजली घर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।

बिजली विभाग के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन स्वराज का घेराव, अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप
REPORTED BY - SONU DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कासगंज/जनमत न्यूज। कासगंज में बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज़ किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं ने सोरों बिजली घर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीओ और जेई पर भ्रष्टाचार व किसानों का शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग के एसडीओ और जेई मिलकर बिजली चोरी करवा रहे हैं। उन्होंने लाइनमैन और जेई पर कटिया कनेक्शन से अवैध तरीके से बिजली चलवाने का भी आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी किसानों से अभद्र भाषा में बात करते हैं और शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं देते।

आक्रोशित किसानों ने बिजली घर पर "एसडीओ-जेई मुर्दाबाद" के नारे लगाए और तत्काल दोनों अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। यूनियन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कटिया कनेक्शन बंद कर बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई और किसानों को समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र होगा।

किसान नेताओं ने स्पष्ट कहा कि भारतीय किसान यूनियन स्वराज किसानों का शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी।