31 अक्टूबर को बूथ स्तर पर मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती : प्रभारी मंत्री राकेश सचान

31 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन जिलेभर में किया जाएगा। इसके साथ ही 6 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसके समापन पर भाषण और जनजागरण कार्यक्रम होंगे।

31 अक्टूबर को बूथ स्तर पर मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती : प्रभारी मंत्री राकेश सचान
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आगामी 31 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर बड़े अभियान के रूप में मनाएगी। इस संबंध में सोमवार को अटल भवन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं बलरामपुर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता में ऐतिहासिक योगदान दिया। उन्होंने 565 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। राकेश सचान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा — ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ — का निर्माण कर उनके योगदान को अमर कर दिया है।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन जिलेभर में किया जाएगा। इसके साथ ही 6 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसके समापन पर भाषण और जनजागरण कार्यक्रम होंगे। इन आयोजनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं और नागरिकों को सरदार पटेल के विचारों और योगदान से अवगत कराया जाएगा।

इसके अलावा, विद्यालयों में निबंध, भाषण प्रतियोगिता और चर्चा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि नई पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में जानकारी दी जा सके।

राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर जिले में लगभग 100 एकड़ भूमि पर पटेल पार्क का निर्माण कराने जा रही है, ताकि भविष्य की पीढ़ियाँ सरदार पटेल से प्रेरणा ले सकें।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, तथा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस और अवधेश पाण्डेय उपस्थित रहे।

समापन पर मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को जन-जन का उत्सव बनाएं और उनके आदर्शों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाएँ।