बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, पिता की मौत, पत्नी-बेटा घायल
तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में 55 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
एटा/जनमत न्यूज। जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में 55 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर जलेसर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक मुन्नालाल पुत्र शिवराज, निवासी ग्राम चंडप्पा, थाना हाथरस को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल पत्नी मीरा देवी (50 वर्ष) और पुत्र रंजीत (20 वर्ष) को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्नालाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ जलेसर से सादाबाद की ओर अपने गांव लौट रहे थे, तभी खेरिया मोड़ के समीप उनकी बाइक फिसल गई और तीनों सड़क पर गिर पड़े। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, घर में मातम पसरा हुआ है।
थाना प्रभारी जलेसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

Janmat News 
