पूर्व सरकारों पर हिन्दुओं को टारगेट करने का आरोप, डीएम कार्यालय पहुंचकर सनातनी समूह ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन, हेमंत करकरे को दिया गया अशोक चक्र वापस लेने की मांग उठी

पूर्व सरकारों पर हिन्दुओं को टारगेट करने का आरोप, डीएम कार्यालय पहुंचकर सनातनी समूह ने सौंपा ज्ञापन
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। पूर्ववर्ती सरकारों पर हिन्दुओं को टारगेट कर "भगवा आतंकी" बताने का आरोप लगाते हुए सोमवार को सनातनी विचारधारा से जुड़े लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस सरकार पर आतंकियों को संरक्षण देने और देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

राजेश गोयल के नेतृत्व में पहुंचे समूह ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्ष 2008 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू समाज को बदनाम करने का प्रयास किया। उन्होंने मांग की कि तत्कालीन एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे को दिया गया अशोक चक्र वापस लिया जाए।

ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सरकारों द्वारा हिन्दू समाज को "भगवा आतंक" के नाम पर फंसाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह षड्यंत्र न केवल हिन्दू समाज को बदनाम करने का प्रयास था, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी आघात था।

डीएम कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।