खेत में पानी लगाने गए किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या
यूपी के फतेहपुर जिले में खेत में पानी लगाने गए किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फतेहपुर/जनमत। यूपी के फतेहपुर जिले में खेत में पानी लगाने गए किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव के रहने वाले उदय प्रताप सिंह उर्फ राम सिंह रविवार की रात खेत में पानी लगाने के लिए ट्यूबवेल गया हुआ था। सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो देखा कि खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। वहीं घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एडिशनल एसपी ने बताया कि खेत में पानी लगाने आए एक युवक का शव मिला है। गले में चोट के निशान है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई है। पुलिस के अनुसार घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा।
REPORTED BY - BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR