WCL में पॉइंट्स पर बचकाना झगड़ा: पाकिस्तान बना मजाक, लीग की भी साख दांव पर!

इंडिया-पाक मुकाबले की रद्दीकरण पर उठा बवाल, WCL के नियमों पर सवाल, पाकिस्तान की ‘दो पॉइंट चाहिए’ जिद ने उड़ाया मजाक

WCL में पॉइंट्स पर बचकाना झगड़ा: पाकिस्तान बना मजाक, लीग की भी साख दांव पर!
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:-  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) एक गंभीर क्रिकेट लीग बनने की कोशिश कर रही है, लेकिन पाकिस्तान टीम के बचकाने व्यवहार और आयोजकों की लचर नीति ने इसे सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बना दिया है। इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच रद्द होने के बाद, जिस तरह से अंकों को लेकर बवाल मचा, उसने लीग की साख पर सवाल खड़े कर दिए।

अगर कोई मुकाबला रद्द होता है तो यह स्पष्ट होना चाहिए कि अंकों का बंटवारा कैसे होगा। लेकिन WCL जैसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में, आयोजक 2-3 दिन तक यह तय नहीं कर सके कि पॉइंट्स कैसे बांटे जाएंगे। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि पाकिस्तान की टीम खुद ही फैसला सुनाने लगी — "दोनों अंक हमें मिलने चाहिए, हम नहीं बांटेंगे!"

भारतीय दर्शकों और खेल विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की इस जिद पर तंज कसते हुए कहा कि "गली क्रिकेट में भी इससे बेहतर स्पोर्ट्समैनशिप होती है।" सोशल मीडिया पर WCL और पाकिस्तानी टीम दोनों ट्रोल हो रहे हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के मैच को लेकर भारतीय जनता में गुस्सा था। शिखर धवन सहित टीम के कई खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया। आयोजकों ने इसे देखते हुए मैच रद्द कर दिया। धवन ने बयान में साफ कहा कि उन्होंने पहले ही (11 मई को) आयोजकों को अपने फैसले से अवगत करा दिया था।

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में WCL के एक वरिष्ठ सूत्र ने साफ किया कि भारतीय टीम की कोई गलती नहीं है, बल्कि आयोजकों की ओर से मैच न करा पाने की स्थिति बनी थी। सूत्र ने कहा, "हमने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर दिया है कि भारत जिम्मेदार नहीं है।"

इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम अंकों को लेकर अपनी जिद पर अड़ी हुई है और पॉइंट शेयर करने से इनकार कर रही है।