कछला चौकी प्रभारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कछला चौकी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह की दर्दनाक मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
कासगंज/जनमत न्यूज। जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कछला चौकी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह की दर्दनाक मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रतिदिन की तरह सुबह टहलने निकले एसआई प्रहलाद सिंह काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटे, जिसके बाद चौकी पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।
काफी प्रयासों के बाद उनका शव गोला कुआं के समीप पुलिया के नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतक एसआई प्रहलाद सिंह जनपद मथुरा के गाँव नरी सेमरी के निवासी थे और वर्तमान में कछला चौकी इंचार्ज के रूप में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही कासगंज पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की गंभीरता से जांच कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फील्ड यूनिट टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन का कार्य किया। पुलिस विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Janmat News 
