IPL 2025 में सुपर ओवर का ड्रामा, मिचेल स्टार्क बने दिल्ली के सुपरस्टार

सोचिए, आखिरी ओवर में सामने शिमरन हेटमायर जैसा धाकड़ बल्लेबाज़ हो और बचाने हों सिर्फ 9 रन — यह किसी भी गेंदबाज़ के लिए सबसे मुश्किल चुनौती हो सकती है।

IPL 2025 में सुपर ओवर का ड्रामा, मिचेल स्टार्क बने दिल्ली के सुपरस्टार
Published By: Satish Kashyap

Sports News:सोचिए, आखिरी ओवर में सामने शिमरन हेटमायर जैसा धाकड़ बल्लेबाज़ हो और बचाने हों सिर्फ 9 रन — यह किसी भी गेंदबाज़ के लिए सबसे मुश्किल चुनौती हो सकती है। लेकिन अगर मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज हों, तो नामुमकिन भी मुमकिन लगने लगता है। यही करिश्मा उन्होंने IPL 2025 के 32वें मुकाबले में कर दिखाया, जब उन्होंने 9 रन बचाए और फिर सुपर ओवर में अपनी कातिलाना गेंदबाज़ी से दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक जीत दिला दी।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में स्टार्क की आखिरी ओवर की गेंदबाज़ी और फिर सुपर ओवर में धमाकेदार प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को सीट से बांधकर रख दिया। उनकी गेंदें इतनी सटीक थीं कि लग रहा था जैसे कोई एक्शन फिल्म की क्लाइमेक्स चल रही हो।

सुपर ओवर में राजस्थान की पारी – स्टार्क का कहर

  • पहली गेंद: लेग स्टंप पर यॉर्कर, हेटमायर फ्लिक करने से चूके – रन नहीं

  • दूसरी गेंद: यॉर्कर चूक, हेटमायर ने मिडविकेट पर चौका जड़ दिया – स्कोर 4

  • तीसरी गेंद: लो फुल टॉस, हेटमायर ने 1 रन लिया – स्कोर 5

  • चौथी गेंद (नो बॉल): बल्ले का किनारा, चौका और नो बॉल – स्कोर 10

  • फ्री हिट: रन आउट, रियान पराग ने हेटमायर के लिए कुर्बानी दी – स्कोर 10/1

  • पांचवीं गेंद: एक रन और यशस्वी जायसवाल रन आउट – स्कोर 11

स्टार्क ने न सिर्फ रन रोके, बल्कि दो रन आउट करवा कर राजस्थान को बैकफुट पर ला दिया।

दिल्ली की पारी – सिर्फ 4 गेंदों में खत्म कर दिया खेल

  • पहली गेंद: केएल राहुल ने दो रन बटोरे – स्कोर 2

  • दूसरी गेंद: लेग स्टंप की स्लो बॉल पर चौका – स्कोर 6

  • तीसरी गेंद: एक रन और स्ट्राइक बदली – स्कोर 7

  • चौथी गेंद: ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार छक्का लगाकर मैच खत्म किया – स्कोर 13/0

दिल्ली ने 4 गेंदों में जीत दर्ज कर ली। यह चौथी बार था जब टीम ने सुपर ओवर खेला और जीत हासिल की।

स्टार्क का जलवा

अक्षर पटेल ने मैच के बाद खुलासा किया कि स्टार्क ने सुपर ओवर में करीब 12 यॉर्कर फेंकीं। उनकी सटीकता, आत्मविश्वास और दबाव में प्रदर्शन ने दिखा दिया कि वो क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं।

इस तरह का रोमांच, उतार-चढ़ाव और इमोशन... शायद ही कोई स्क्रिप्ट इतनी परफेक्ट होती जितना ये मुकाबला था।