45 हजार का टिकट, मेसी की झलक तक न मिली; आगबबूला फैंस ने तोड़ी कुर्सियां फेंकी बोतलें

दुनिया के जाने माने फ़ुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर हैं और कोलकाता से इसकी शुरुआत कर रहे है।

45 हजार का टिकट, मेसी की झलक तक न मिली; आगबबूला फैंस ने तोड़ी कुर्सियां फेंकी बोतलें
Published By- Diwaker Mishra

कोलकाता/जनमत न्यूज़। दुनिया के जाने माने फ़ुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर हैं और कोलकाता से इसकी शुरुआत कर रहे है। रात से ही कोलकाता एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ थी ताकि फैंस अपने स्टार की एक झलक देख सकें। सॉल्ट लेक स्टेडियम में भी मेसी का कार्यक्रम था और यहां भी उनके फैंस की संख्या कम नहीं थी लेकिन यहां फैंस ने बवाल काट दिया।

मेसी के स्टेडियम में जाने के बाद फैंस नाराज हो गए और मैदान के अंदर बोतलें फेंकने लगे। इतना ही नहीं, फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां तक फेंकनी शुरू कर दीं। फैंस का कहना है कि वह अपने स्टार की एक झलक तक नहीं देख पाए जबकि वह टिकट खरीदकर ये कार्यक्रम देखने आए थे।

एक दम बकवास व्यवस्था

एक गुस्साए फैन ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ये इवेंट एकदम बकवास था। उन्होंने कहा, "एक दम बकवास इवेंट। मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए यहां आया था। सभी नेताओं ने उन्हें घेरे रखा था। हम उनको देख भी नहीं सके।

उन्होंने मैदान पर एक किक भी नहीं लगाई और एक पेनाल्टी तक नहीं ली। उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान भी आएंगे, लेकिन वह किसी को सामने लेकर नहीं आए। काफी सारा पैसा, भावनाएं बर्बाद हो गईं।"