रायबरेली में कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रशासन पर पक्षपात का आरोप
"मंत्री का पुतला फूंकने पर मुकदमा और राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर चुप्पी क्यों?"

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की और जमकर हंगामा किया।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया, जबकि राहुल गांधी का काफिला रोके जाने और उनका पुतला फूंकने जैसी घटनाओं पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। "मंत्री का पुतला फूंकने पर मुकदमा और राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर चुप्पी क्यों?"
कांग्रेसियों ने इसे प्रशासन का दोहरा चेहरा और भाजपा सरकार की तानाशाही नीति बताया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि राहुल गांधी के खिलाफ की गई हरकतों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।