डीएम आशुतोष द्विवेदी ने किया बाढ़ कटान क्षेत्र का निरीक्षण
जिले के कमालगंज क्षेत्र में गंगा नदी के कटान और बाढ़ प्रभावित इलाकों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जिले के कमालगंज क्षेत्र में गंगा नदी के कटान और बाढ़ प्रभावित इलाकों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मड़ैयन पुल निर्माण से जुड़े लिंक रोड का जायजा लिया, जहां ग्रामीणों ने शिकायत की कि सड़क निर्माण कार्य के कारण जलभराव की समस्या और अधिक गंभीर हो गई है।
डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ यथास्थिति का निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुना। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कटान रोकने और जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं। साथ ही, निर्माण कार्यों में लापरवाही या धीमी गति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याएं रखीं और कहा कि जलभराव के चलते आने-जाने में कठिनाइयाँ हो रही हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित है। डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कटान दुरुस्त किया जाए और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक राहत एवं सुधार कार्य किए जाएं।
जिलाधिकारी के अचानक दौरे से ग्रामीणों में राहत की भावना दिखी। लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन की सक्रियता से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।