सीडीओ ने विकास भवन में प्रेस वार्ता कर बताई ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ की कार्ययोजना
सीडीओ ने बताया कि ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ की कार्ययोजना विशेषज्ञों के परामर्श और व्यापक जनभागीदारी के साथ तैयार की जा रही है।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. दिव्या मिश्रा ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता कर उत्तर प्रदेश की भविष्य की विकास कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। यह प्रेस वार्ता दोपहर 1:30 बजे आयोजित की गई थी।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से 2025 के बीच राज्य में सुरक्षा, सुशासन और विकास की मजबूत नींव रखी जा चुकी है। इसी आधार पर अब 2047 तक उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे विकसित और अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है।
सीडीओ ने बताया कि ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ की कार्ययोजना विशेषज्ञों के परामर्श और व्यापक जनभागीदारी के साथ तैयार की जा रही है। योजना में कृषि, उद्योग, आईटी, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, परिवहन, शहरी और ग्रामीण विकास सहित कुल 12 प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि राज्य समग्र और संतुलित विकास की दिशा में आगे बढ़ सके।