सीकरी गांव में दबंगों ने उखाड़ा सरकारी बोर्ड, चार माह बाद भी कार्रवाई नहीं, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

ग्राम प्रधान सीकरी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सीकरी गांव में दबंगों ने उखाड़ा सरकारी बोर्ड, चार माह बाद भी कार्रवाई नहीं, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील जानसठ के सीकरी गांव में दबंगई का मामला सामने आया है। यहां सरकारी भूमि पर शासन-प्रशासन की मौजूदगी में सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगाया गया था, लेकिन महज दो दिन बाद ही दबंगों ने उसे उखाड़ फेंका। हैरानी की बात है कि घटना को लगभग चार महीने बीत चुके हैं, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

मामले को लेकर आज ग्राम प्रधान सीकरी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों की इस हरकत से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत न कर सके।