सड़क हादसें में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे चार श्रद्धालु की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के समीप रात 2 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घर में घुस गई। हादसे में कार सवार चार युवक की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रतापगढ़/जनमत। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में चार की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। बतादें कि जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के समीप रात 2 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घर में घुस गई। हादसे में कार सवार चार युवक की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं जिस घर में कार घुसी उस घर में सो रहे दंपति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। महिंद्रा tuv300 में कुल 7 लोग थे। सवार सभी श्रद्धालु झारखंड के निवासी बताए जा रहे है। सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया। इसके तत्काल बाद आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर कोतवाली देहात, भुपियामऊ चौकी, कटरा चौकी, पृथ्वीगंज चौकी, पीआरबी 112 समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR