हरदोई: कूड़ाघर में पड़ा मिला युवती का दुपट्टे से बंधा शव, हत्या की आशंका; पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज थाना इलाके में एक युवती का शव गांव के बाहर कूड़ा घर में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ मिला।

हरदोई: कूड़ाघर में पड़ा मिला युवती का दुपट्टे से बंधा शव, हत्या की आशंका; पुलिस कर रही जांच
Published By- Diwaker Mishra

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट

हरदोई/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज थाना इलाके में एक युवती का शव गांव के बाहर कूड़ा घर में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ मिला। युवती का उसी के दुपट्टे से गला कसा हुआ था। घटना की सूचना पर सनसनी फैल गई। एसपी ने मौके का निरीक्षण किया है। एसपी ने बताया कि सीओ के नेतृत्व में दो टीमों को लगाया गया है। शीघ्र घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। 

इस मामले में परिजन हत्या की आशंका भी जता रहे हैं साथ ही एक युवक पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।युवती घर से नौकरी देखने के लिए संडीला जाने की बात कह कर निकली थी।

क्या है पूरा मामला?

माधौगंज थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली एक युवती कल संडीला में नौकरी देखने की बात कह कर घर से निकली थी इसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंची। रात में जब युवती नही आई तो परिजनों को चिंता हुई और सुबह उसकी तलाश की गयी। माधौगंज थाना क्षेत्र के ही गुलाब नगर डकोली गांव से 1 किलोमीटर दूर बने पंचायत भवन के पास बने कूड़ाघर में झाड़ियो में युवती का शव पड़ा पाया गया। युवती के दुपट्टे से ही उसका गला बंधा हुआ था।

इसकी सूचना मृतका के माता-पिता ने अपने ग्राम प्रधान को दी जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पाकर माधौगंज पुलिस के साथ सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश भी मौके पर पहुंचे।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और साक्ष्य संकलन किया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कोई प्रेम प्रसंग तो कोई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर रहा है। फिलहाल परिजनों ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है।

सीओ के नेतृत्व में दो टीमें कर रही जांच

एसपी ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और सीओ के नेतृत्व में दो टीमों को लगाया गया है ताकि घटना का शीघ्र ही खुलासा हो जाए।उन्होंने कहा कि घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है।